सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने जनपद भ्रमण पर विकासखंड ताड़ीखेत सभागार में की समीक्षा बैठक।

रानीखेत (अल्मोड़ा)। सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने अपने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड सभागार ताड़ीखेत में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की।

सचिव ने विभागावार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचालित योजनाओं का कार्य समयबद्वता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लघु सिंचाई, सिंचाई, कृषि, उद्यान, जल निगम, पीएमजीएसवाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसके लिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें।

इस दौरान सचिव ने जनपद में संचालित विभिन्न नवाचारी कार्यों एवं योजनाओं की भी समीक्षा की। कार्यों का प्रस्तुतीकरण देखकर सचिव ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे ही कार्यों को धरातल पर उतारा जाए तथा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। कहा कि योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पता चल सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे लोगों के प्रति संवेदनशील होकर व्यवहार करें, लोगों के कार्यों में कोताही नही बरतें, बल्कि उनके साथ आत्मीयता के साथ पेश आएं तथा उनके कार्यों को करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। शर्मा ने सचिव विनोद कुमार सुमन को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उन पर गंभीर होकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर यहां ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत बबली मेहरा, संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात, जिला विकास अधिकारी एस. के. पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार रानीखेत दीपिका आर्या, खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत समेत अन्य जनप्रतिनिधि के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!