“सीड राखी कार्यक्रम” की जिलाधिकारी अल्मोड़ा को राखी बांधकर की गई शुरुआत।

अल्मोड़ा। आयुष मंत्रालय के सौजन्य से पूरे उत्तराखंड में “सीड राखी कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे को आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा राखी बांधकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

सीड राखी कार्यक्रम के तहत आयुष विभाग द्वारा राखी के साथ औषधीय महत्व के पौधों के बीज दिए जा रहे है, जिसे रोपित करने हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व आयुर्वेदिक परंपरा को बढ़ावा देने के प्रतीक स्वरुप जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को राखी बांधी गई। इसके पश्चात उन्होंने स्वयं तुलसी का बीज रोपित किया और उसे अपने कार्यकक्ष में स्थापित कर कार्यक्रम की भावना को आत्मसात किया।

जिलाधिकारी ने इस पहल को आयुर्वेद, प्रकृति और परंपरा के समन्वय की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया तथा जनमानस को अधिकाधिक बीजारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयुष विभाग की इस अभिनव सोच की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा को भी सीड राखी बांधी गई और उन्होंने भी तुलसी के बीजों का गमले में रोपण किया। कार्यक्रम में डॉ. श्रुति अग्रवाल एवं रिचा चमोली द्वारा राखियाँ बांधी गई जबकि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद को जिले में आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु बधाई दी गई। इस अवसर पर संगीता बिष्ट, महेश आर्य सहित आयुष विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!