राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में “शी फॉर एसटीईएम – विज्ञानशाला” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के निर्देशन में “शी फॉर एसटीईएम – विज्ञानशाला” (She for STEM – VigyanShaala) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एसटीईएम (STEM) स्नातकों के लिए 3 + 4 महीने का दो चरणीय मार्गदर्शन कार्यक्रम है, जिसमें मार्गदर्शन और समर्थन के लिए मार्गदर्शक तथा एसटीईएम (STEM) विषय विशेषज्ञ (पुरुष और महिला) द्वारा चुनौतियों को लक्षित करने हेतु शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। इसमें “शी फॉर एसटीईएम” (She for STEM) प्लेटफॉर्म एक सहायक संरचना बनाई गई है।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदीप बोरा, जिला समन्वयक एसटीईएम (STEM) एवं टेक्निकल एसोसिएट (Technical Associate) दीपमाला रावल द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एससी. (B.Sc.) तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राओं को दी गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन सहायक प्राध्यापक डॉ. कंचन जोशी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. दीप चंद्र पांडे, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. बुशरा मतीन, डॉ. भुवन मठपाल, डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, डॉ. किरण जोशी तथा डॉ. रीमा आर्य समेत अन्य सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!