डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों को किया गया सम्मानित।
भिकियासैंण। डॉक्टर प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्र नितिन बिष्ट व विवेक प्रसाद को कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
नितिन बिष्ट एवं विवेक प्रसाद ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के कारण वे नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुए।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना एवं क्रीडा प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण ने छात्रों को सम्मानित करते हुए बधाई दी और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. विश्वनाथ पाण्डे, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सोनम व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल























