एसटीएच में कार्यरत उपनल कर्मियों ने तीन घंटे तक किया कार्य बहिष्कार।
मांगों को लेकर कुमांऊ आयुक्त को दिया ज्ञापन व कई विभागों में आवश्यकीय कार्य हुए प्रभावित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के 659 कर्मचारियों को पिछले मार्च माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उपनल कर्मिर्यो के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। गुस्साए दर्जनो कर्मियों द्वारा शुक्रवार को अस्पताल में 3 घंटे का कार्य बहिष्कार कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
कर्मचारियों का आरोप है कि 15 से 20 साल से अस्पताल में सेवाएं लगातार देते आ रहे है, लेकिन उपनल कर्मियों का वेतन शासन स्तर से रोक दिया गया है, जो सरासर सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार अपना कर सिर्फ उपनल कर्मियों को मानदेय के लिए परेशान किया जा रहा है। कर्मियों के बहिष्कार से कई जगहों में कार्य प्रभावित रहा है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कर्मचारी रोज उनसे वेतन की गुहार लगा रहे हैं। कर्मचारियों के वेतन की मांग को लेकर शासन को कई बार पत्र भेज दिया गया है। वहीं शुक्रवार को इस गंभीर समस्या को लेकर दर्जनों कर्मियों ने कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत को एक ज्ञापन सौप कर शीघ्र शासन स्तर से निस्तारण करने की गुहार लगाई।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि परिवार का भरण-पोषण, स्कूल की फीस, उच्च शिक्षा फीस जैसी कई समस्याओं को अन्दर से कचोट रही है। इस पर रावत ने सभी कर्मियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही शासन स्तर पर इस मांग को रखेंगे। ज्ञापन देने वालों में उपनल कर्मचारी शम्भू दत्त बुधानी, प्रताप सिंह बोरा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, दीपिका नेगी, राजेश्वरी, मीना गुप्ता, उमा, प्रकाश जोशी, कविता मनराल, डूंगर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल























