युवती से मारपीट, यौन उत्पीड़न व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर पैसों की मांग करने वाले अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि आरोपी समीरुल इस्लाम द्वारा उसकी पुत्री के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, यौन उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर पैसो की मांग की गई, जिस पर तत्काल थाना द्वाराहाट में धारा 69,115(2), 351(2), 352 BNS व 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम 2018 के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत संबंधितों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए युवती से मारपीट व यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी समीरुल इस्लाम पुत्र सदिकुल इस्लाम निवासी ट्रांसफार्मर छुरिया मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद, जिला साउथ ईस्ट दिल्ली (दिल्ली) से गिरफ्तार कर लिया गया और विगत दिवस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की गई है। विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में –

1- थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार

2- उ. नि. हेमा कार्की कोतवाली रानीखेत

3- हेड कानि. चन्द्रप्रकाश थाना द्वाराहाट

4- कानि. मो. राशिद थाना द्वाराहाट शामिल ‌थे।

इधर एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संलिप्तों के विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। ऐसे प्रकरणों में पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!