विकासखंड भिकियासैंण में मुख्य उद्यान अधिकारी ने दिलाई शपथ, 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया बहिष्कार।

विधायक प्रमोद नैनवाल व भाई प्रमुख सतीश नैनवाल
सभागार में दोनों भाई आभार व्यक्त करते हुए

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखण्ड भिकियासैंण के सभागार में मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने निर्देशानुसार नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल ने ज्येष्ठ उप प्रमुख दिगम्बर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख किरन ‌व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख हिमानी नैनवाल अभिवादन स्वीकार करते हुए

नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि, मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। मैंने जनता से जो भी वादा किया है, वह अवश्य पूरा करुंगा और जनता की जो भी अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरुंगा। ब्लॉक के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाऊंगा व अपने विकासखंड का विकास करुंगा।

इस अवसर पर रानीखेत विधायक डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी।

भिकियासैंण ब्लॉक में 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया बहिष्कार, कहा कि निर्धारित समय में शपथ ग्रहण नहीं कराए जाने पर समय का हुआ दुरुपयोग।

समय से शपथ ग्रहण समारोह नहीं होने पर नाराज़ 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया बहिष्कार।

भिकियासैंण। ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्क प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण के पूर्व लगभग 12 बजे के दौरान 11 क्षेत्र पंचायत सदस्य नाराज होकर लौटे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि समय पूर्वक शपथ न दिलवाने और खुली बिसलेरी की बोतलों में अन्य पानी देने पर भड़के।

ज्ञातव्य हों, कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की आज ब्लॉक सभागार भिकियासैंण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुखों की शपथ समारोह हुई। शपथ में ब्लॉक कार्यालय से सभी सदस्यों को 11:00 बजे विकासखंड बुलाया गया था। ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रह चुके दीपक करगेती के साथ पहुंचे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य 11 बजे विकासखंड में पहुंच गए लेकिन 12 बजे तक किसी भी सदस्य को शपथ न दिलाने के कारण सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य सभागार छोड़कर बाहर आ गए और अधिकारियों की हीला हवाली पर नाराजगी भी व्यक्ति की। यहीं नहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र नेगी ने बताया कि ब्लॉक सभागार में स्थित सभी कुर्सियों पर रखी बिसलेरी की पानी की सभी बोतलें खुली थी और उनमें पानी भी किसी नौले से भरकर रख दिया गया।

इस पर प्रतिनिधियों ने सभी बोतलें खाली करवाई और पानी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को भी उजागर किया। वहीं ‌क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक करगेती ने कहा कि अब ये भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा न ही ऐसी लापरवाही होगी।

वहीं करगेती ने कहा कि एक तरफ ब्लॉक प्रमुख राज्य में शपथ ले चुके है। वहीं दूसरी तरफ पंचायती राज सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर 3 सितंबर को शपथ करवाने की बात कही है। अब शपथ ले चुके ब्लॉक प्रमुखों को समझ नहीं आ रहा कि जो शपथ आज ली वह मज़ाक थी या 3 सितंबर को होने वाली शपथ मज़ाक होगी? दोनों में असली कौन सी मानी जाएगी, इसको लेकर काफी कन्फ्यूजन छा चुका है। हैरानी की बात यह है कि तिथि बदलाव के पीछे का कारण आपदा बताया गया है।

शपथ समारोह में मौजूद —

भिकियासैंण। विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, बीडीओ गोपाल सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख दिगम्बर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख किरन, लीला बिष्ट, दीपा देवी, गीता आर्या, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, गणेश राम, हरीश बौड़ाई, दिवान भंडारी, प्रदीप लखचौरा, भुपाल रौतेला, चन्दन लाल, के. एन. चौधरी, दर्शन अस्वाल, चन्दन रावत, चन्दन नाथ, कुन्दन प्रकाश, हिमांशु मावड़ी, डिकर सिंह, रणजीत सिंह नेगी, कविता मनराल, बागम्बर सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख हिमानी नैनवाल, उमेश नैनवाल, दिनेश कुमार, दरबान बिष्ट, रघुवर सिंह खत्री, कृष्णा देवी, श्याम करगेती, चंदन लाल, बागम्बर सिंह नेगी, जगदीश पंत, कमल सिंह पंत, हेम पंत, राजेन्द्र कुमार, जगत सिंह, रणजीत सिंह, राम सिंह रावत मंडल अध्यक्ष, अनोप सिंह बिष्ट आदि के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे। संचालन सतीश पांडे व दलीप भंडारी ने संयुक्त रुप से किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!