राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 6वें दिन भी चौक डाउन हड़ताल रही जारी।
भिकियासैंण। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में तथा सभी स्ट्रांग पर पदोन्नति की मांग को लेकर ब्लॉक भिकियासैंण सहित राज्य के सभी विद्यालयों में चॉक डाउन हड़ताल जारी रही। दूसरे चरण के लिए आज ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय, मन्त्री मनोज कुमार और संरक्षक बालादत्त शर्मा ने खण्ड कार्यालय जैनल-भिकियासैंण में प्रशासनिक अधिकारी नीरज लोहनी को पत्र देकर 25 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन की सूचना दी। संयुक्त बयान जारी कर ब्लॉक इकाई के सभी विद्यालय शाखा सदस्यों से 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय और 27 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सामुहिक अवकाश लेकर धरने को सफल बनाने की अपील की है।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपील करते हुए कहा कि प्रथम चरण में 18 अगस्त से पूरे छह दिनों तक विद्यालय स्तर पर चॉक डाउन हड़ताल आप सभी लोगों के सहयोग से सफलता पूर्वक पूर्ण हुई है। इसका प्रभाव स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है कि निदेशक महोदय का अनर्गल आदेश हमारी प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणियों के कार्यकाल को लेकर बौखलाहट में आपत्ति जताई गई, जिसका प्रत्युत्तर प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा तथ्यों के साथ दिया जा चुका है।

दूसरा चरण आगामी 25 अगस्त को ब्लॉक कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और 27 अगस्त को जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना के साथ आरम्भ होने जा रहा है। इसके लिए ब्लॉक, जिला, मंडल और प्रांतीय कार्यकारिणी के पत्र निर्गत हो चुके है। उच्च इकाइयों के आदेश पर हम सभी को निष्ठापूर्वक अपना दायित्व निभाना है। सभी साथियों को अपनी विद्यालय शाखा के अध्यक्ष मन्त्री के नेतृत्व में सामूहिक अवकाश लेकर 25 अगस्त को खण्ड शिक्षा कार्यालय और 27 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना स्थल पर पहुँचना है।
इस अवधि में मासिक परीक्षा मूल्यांकन आदि अन्य कार्यों की परवाह किए बिना केवल राजकीय शिक्षक संघ के कार्यक्रम को दृष्टिपथ रखते हुए मजबूती के साथ खड़ा रहना है। संगठन की शक्ति जितनी मजबूत होगी, उतनी जल्दी विभाग व सरकार पर दवाब बनता है, और संघर्ष का परिणाम हमारे पक्ष में होता है।
इस अवधि में संगठन को तोड़ने के विभिन्न प्रयास विभागीय अधिकारियों के द्वारा किए जा सकते है, हमें मजबूती के साथ संगठित रहना होगा। अपने नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए परस्पर एक-दूसरे के हाथ पकड़कर श्रृंखला बनाकर चलना होगा। प्रांतीय नेतृत्व से हम सब अपेक्षा करते है कि इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। सरकार द्वारा केवल कोरा आश्वासन दिए जाने पर ही पीछे नहीं हटना होगा। राज्य के सुदूरवर्ती विद्यालयों से देहरादून पहुँचने वाला शिक्षक खाली हाथ न लौटे, प्रांतीय नेतृत्व सभी के विश्वास को कायम रखने में सफल हों। साथ ही हम सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ अपने छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की भरपाई हड़ताल के उपरान्त अतिरिक्त समय में अध्यापन कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










