प्रेम के रिश्ते को किया तार-तार, छोटी सी बात में हुआ झगड़ा तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी ने 8 माह पहले प्रेम विवाह किया था। आज के समय में कुछ लोग प्रेम के रिश्तों की डोर पल भर में तोड़ देते है, कि एक भी पल नहीं सोचते और बड़ा कदम उठा देते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में स्थित मानेसर क्षेत्र के नाहरपुर कासन गाँव से एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को महिला दंपती के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ तो पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका निशा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले स्थित बाड़ेछेना गाँव की रहने वाली है। वहीं उसका पति राजेंद्र उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित खापली खेत गाँव का रहने वाला है। दोनों ने दिसंबर 2024 में प्रेम विवाह किया था। इस घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार को पता चली जिसके बाद मानेसर थाने की पुलिस ने हत्यारोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










