जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के इस दिन होंगे चुनाव, जारी हुई अधिसूचना, यहां देखें पूरी जानकारी।
देहरादून। उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख चुनाव होने हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी की हैं। गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।


जारी अधिसूचना के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, कनिष्ठ व ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए नामांकन 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होंगे।
नामांकन पत्रों की जांच अपराह्न तीन बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। नामांकन वापसी 12 अगस्त को सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा।
इन पदों के लिए चुनाव 14 अगस्त को होंगे, जो सुबह 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होंगे। मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद शुरु हो जाएगी। इसी दिन मतगणना व परिणामों की घोषणा होगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















