79वें स्वतंत्रता दिवस पर विकासखंड के कई जगहों में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित।
भिकियासैंण। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस-पास के सभी क्षेत्रों में झंडा रोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने-अपने संस्थानों पर झंडा रोहण किया।


नगर पंचायत भिकियासैंण, विकासखंड कार्यालय भिकियासैंण, तहसील मुख्यालय समेत अनेकों सरकारी संस्थान, मुंसिफ कोर्ट, जल निगम, जल संस्थान, स्टेट बैंक, सहकारी बैंक, डिग्री कॉलेज, इन्टर कॉलेज, सन राईज कॉन्वेंट स्कूल, गाॅड ग्रेस, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि संस्थाओं में प्रमुखों या प्रतिनिधियों ने झंडा रोहण किया।


इसी क्रम में तहसील मुख्यालय परिसर में तहसीलदार रवि शाह, नगर पंचायत में अध्यक्ष दीपक बिष्ट, विकासखंड में वीडीओ गोपाल सिंह नेगी, सीएचसी में डाॅ. अमजद खान, आरईएस में अधिशाशी अभियंता शंशाक सिंह, पुलिस चौकी में एसआई संजय जोशी, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, बालिका इंटर कॉलेज में गीता तड़ागी, सनराइज कॉन्वेंट में के. के. भट्ट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में लक्ष्मी दत्त नैलवाल व शंकर फुलारा, गाॅड ग्रेस अकादमी में चित्रा पंत, बडियाली चौराहे में व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट आदि ने झंडा रोहण किया व बच्चों ने अपने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।


वहीं उधर ग्राम पंचायत टानी में नव निर्वाचित प्रधान पार्वती रावत ने झंडा रोहण कर ग्राम वासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के नारे लगाकर प्रभात फेरी निकाली।


रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








