राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आज बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त माह की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

“आजादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” के अनुसार मतदाता जागरुकता हेतु स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी एवं डॉ. सुभाष चंद्र आर्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता बीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रश्मि भंडारी बीए तृतीय सेमेस्टर व तृतीय स्थान निशा रावत बीए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी के साथ ही ईएलसी प्रतिनिधि व कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल













