अपील : सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु महत्वपूर्ण सूचना।

नैनीताल। नैनीताल जनपद में बीते दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों और नालों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है। इस बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर को श्रद्धालुओं हेतु अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है।

प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहकर लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

सभी नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से अपील है कि—
● किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
● पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
● अनावश्यक रुप से नदियों, नालों अथवा जलभराव वाले क्षेत्रों के निकट न जाएं।
● अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।

यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कठिन परिस्थितियों में संयम एवं सतर्कता बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!