भिकियासैंण क्षेत्र में दिनभर की भारी वर्षा से कई सड़कें हुई अवरुद्ध।

भिकियासैंण। क्षेत्र में आज दिनभर तेज बारिश होने से कई सड़कों पर मलवा आ जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गए।

इधर भिकियासैंण–भतरौंजखान मोटर मार्ग में भी हऊली, अदबोड़ा, रापड़, जीनापानी व अन्य स्थानों पर मलवा आने से यातायात बन्द हो गया है।

वहीं भिकियासैंण–बासोट मोटर मार्ग पर डिग्री कॉलेज के समीप मलवा आने से सड़क बंद हो गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के ग्राम तिरमोली (हरनोली) में नरेश चंद्र शिल्पकार पुत्र टीका राम के एक हफ्ता पूर्व आवासीय मकान के पास भूस्खलन होने से उनके मकान एवं शौचालय को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने शीघ्र ही शासन-प्रशासन से निर्माण कार्य कराए जाने की गुहार लगाई है।

तहसीलदार भिकियासैंण रवि शाह ने बताया कि उक्त सड़कों पर जेसीबी मशीन भेज दी गई है और जल्द ही मार्ग खोलने की संभावना है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!