अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक अवैध मादक पदार्थों की जब्ती सुनिश्चित करने हेतु सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मुखानी पुलिस की कार्रवाई –
1- थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोसाईपुर तिराहे के ऊपर गीतांजलि ढाबा थाना मुखानी से अमोल दास पुत्र सूरज दास निवासी गीतांजलि ढाबा गोसाईपुर मुखानी, मूल निवासी ग्राम चितरंजनपुर थाना दिनेशपुर, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 56 वर्ष को 34 पाउच अवैध कच्ची शराब (खाम) के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में –
1- उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद
2- कांस्टेबल सुनील आगरी मौजूद रहे।

2- इसी क्रम में पुलिस ने राहुल आर्य पुत्र जगदीश चंद्र आर्य निवासी हाइडिल गेट के पास दमुवाढूंगा, काठगोदाम, जिला नैनीताल को 79 टेट्रा पैक संतरा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की।
पुलिस टीम में –
1- उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार
2- हेड कांस्टेबल हरीश मर्तोलिया
3- कांस्टेबल रोहित कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










