रामनगर में बड़ा हादसा: ढिकुली में यात्री बस पलटी, 6 लोग घायल, टेंपो को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना।

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर से चौखुटिया पहाड़ को जा रही यात्री बस UK04PA0430 आज सोमवार सुबह 7:45 बजे के आस-पास ढिकुली के समीप पलट गई, जिसमें चालक सहित 5 यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने त्वरित गति से रेस्क्यू कर 108 इमरजेंसी ऐम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सरकारी अस्पताल रामनगर पहुंचाया है।

सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस के ड्राइवर प्रताप सिंह ने बताया है कि बस के सामने से आ रहे एक टेपों को बचाने के लिए बस को को सड़क से कच्चे में उतारा। बारीश के चलते बस का टायर मिट्टी में धस गया तथा बस का संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!