रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता : दो अलग-अलग मामलों में 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 2 शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है।
पहला मामला —
दिनाँक 21/07/2025 को वादी गौरव नैनवाल की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर ₹50,000/- नकद, 3 जोड़ी चाँदी की पायल, 2 जोड़ी चाँदी के बिछुए, 1 चाँदी का मंगलसूत्र, 3 चाँदी की अंगूठी तथा अन्य सामान चोरी करने पर थाना रामनगर पर एफआईआर संख्या 272/25 पंजीकृत की गई थी।
दूसरा मामला —
दिनाँक 26/07/2025 को वादीनी कमला देवी की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ₹20,000/- नकद, 2 जोड़ी चाँदी की पायल, टेबल फैन एवं अन्य सामान चोरी करने पर थाना रामनगर पर एफआईआर संख्या 277/25, धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत की गई थी।
पुलिस कार्यवाही —
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर लगातार प्रयास किए।
पुलिस टीम ने नन्हे उर्फ सलीम पुत्र साबिर, निवासी फौजी कॉलोनी, थाना रामनगर, उम्र 46 वर्ष एवं जावेद पुत्र रिसाल अहमद, निवासी चिल्किया रामनगर, उम्र 44 वर्ष को कुमाऊँ प्लाईवुड फैक्ट्री के पास स्थित निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया।
बरामद सामान —
एफआईआर संख्या 272/25 से सम्बन्धित :
● 1 प्रेशर कुकर
● 2 परात
● 25 अदद नहाने के साबुन
● 12 कपड़े धोने के साबुन
● 10 बर्तन धोने के साबुन
● 4 किलो वॉशिंग पाउडर
● 10 लीटर सरसों का तेल
● 1 चाँदी का मंगलसूत्र (काले मोतियों सहित)
● 1 जोड़ी चाँदी की पायल
● 2 जोड़ी चाँदी के बिछुए
● 2 चाँदी की पायल
● 3 चाँदी की अंगूठी
● 1 जोड़ी चाँदी की बालियाँ
एफआईआर संख्या 277/25 से सम्बन्धित :
● 1 परात (पीली धातु)
● 2 गिलास (पीली धातु)
● 1 टेबल फैन
● 1 कलश (डिजाइनदार, पीली धातु)
● 2 अदद प्लेट (काँसा धातु)
● 1 अदद पर्स (जिसमें वोटर आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड)
● 1 अदद सेविंग पासबुक
● 2 चाँदी की पायल
● 1 आला नकब (लोहे का सरिया)
गिरफ्तारी पुलिस टीम में –
1- व.उ.नि. मौ. यूनुस
2- उ.नि. सुनील धानिक
3- उ.नि. जोगा सिंह
4- हे.का. कुंवर पाल
5- का. संजय दोसाद
6- का. विनीत चौहान मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










