महापुराण कथा सुनने 10वें दिन भी उमड़ी भक्तों की भीड़।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखड के त्रिमुखेश्वर महादेव कैहड़गांव में शिव महापुराण कथा के 10वें दिन में कथा सुनने वालो की काफी भीड़ हुई। कथा सुनने के लिए दूर-दराज से भक्त पहुँच रहे है। वहीं कथा वाचक व्यास श्री बसन्त बल्लभ तिवाड़ी जी ने कथा में त्रिलोकीनाथ द्वारा लिए गए धर्म कल्याण के लिए अवतार पर कथा सुनाई व शिव के परम भक्त रावण की भक्ति का सुन्दर वर्णन कर बताया कि शिव की सच्ची भक्ती से ही परमेश्वर द्वारा सतगति कि प्राप्ति होती है, इसलिए जन कल्याण हेतु सत्कर्म करें व जीवन में सच्चे मार्ग पर चलने की बात बताई।

नवें दिन के मुख्य यजमान, उर्वादत्त पपनोई, जसवन्त सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत कैहड़गांव रहे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चन्दन सिंह कोषाध्यक्ष मथुरा दत्त पपनोई, अरुण पपनोई, चन्द्रा दत्त पपनोई, कैलाश चन्द्र, सुरेन्द्र नेगी, नरेन्द्र पपनोई, विरेन्द्र नेगी, रमेश चन्द्र पपनोई, हंसा दत्त पपनोई, राधारमण पपनोई, जगदीश मनराल, संतोष पाल मनराल, कुन्दन लाल पूर्व क्षेत्र पंचायत कैहड़गांव स्याल्दे बाजार सहित सभी शिव भक्त मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!