शहीद महेन्द्र सिंह भाकुनी राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी मे मवप्रवेशित बच्चों का किया स्वागत।

बागेश्वर। महेन्द्र सिंह भाकुनी राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी बनलेख, बागेश्वर में स्नातक पाठ्यक्रम में सीनियर विद्यार्थियों (पंचम सत्र) करिश्मा, पूनम जोशी, प्रिया जोशी, और सुमन खाती ने नव आगन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया और साथ ही स्नातक पाठ्यक्रम में सफलता पूर्वक डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजक विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर नव आगन्तुक विद्यार्थियों से रिबन कटवाकर व उनका तिलक कर स्वागत किया। इसके बाद करिश्मा व पूनम जोशी ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों का प्रारम्भ पंचम सत्र के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों जैसे नृत्य, संगीतगायन, रैम्प वॉक, कप पिरामिड, बलून बैंलेंस, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान व भाषण प्रतियोगिता द्वारा मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर को चुना गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गोपाल राम ने नवीन विद्यार्थियों के आगमन पर आशीर्वचनों के साथ उनका स्वागत किया। मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर चुनने के लिए डॉ. विवेक कुमार व श्रीमती दिव्या कटियार को निर्णायक बनाया गया, जिन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के आधार पर निष्पक्ष तरीके से कुमारी रेखा को मिस फ्रेशर एवं मनीष कुमार को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया गया। इस कार्यक्रम संयोजिका डॉ. स्वाति ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समस्त व्यय महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में मुकेश कुमार आर्य, दीपा देवी, कैलाश राम, ललित सिंह, नवीन राम व विरेन्द्र गिरी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!