राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़, नैनीताल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी के उपरांत रंगारंग कार्यक्रमों से समां बाँध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, कुल गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति में कुमाऊँनी लोक नृत्य, देशभक्ति लोक नृत्य, देशभक्ति से ओत-प्रोत अभिनयात्मक अभिव्यक्ति, देशभक्ति कविता, देशभक्ति गीत से ओतप्रोत विचारों ने सबका मन मोह लिया। कुमाऊँनी लोक नृत्य की प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। छात्र-छात्राएं उत्साह एवं जोश से लबरेज नजर आएं।
प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक, ईमानदारी पूर्वक, अपनी पूर्ण क्षमता के साथ पालन करेगा तो यही सच्ची देशभक्ति होगी, अपनी कविताओं के माध्यम से प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को दायित्वबोध के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. संध्या गढ़कोटी, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. निर्मला रावत, प्राध्यापक हरीश राम, स्टाफ में कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, गणेश बिष्ट, कुंदन गोस्वामी, कमलेश, तनुजा, पायल, नित्या, प्रकाश, मयंक, उर्मिला सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरीश चन्द्र जोशी द्वारा किया गया।