अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में मनाया गया 78वां स्वतन्त्रता दिवस।

भिकियासैंण। नगर के उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। रात से ही अनवरत जारी वर्षा के कारण प्रातः बच्चों का उत्साह दर्शनीय था। स्कूल पहुँचते ही वर्षा बन्द हो गई। बच्चों ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय से बाजार होते हुए तहसील चौक तक प्रभातफेरी निकाली। ठीक 9 बजे प्रधानाचार्य बी. आर. भारती ने ध्वज फहराया। राष्ट्रगान और झण्डा गीत के बाद विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता बालादत्त शर्मा ने विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन का शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों छात्र-छात्राओं के नाम स्वतंत्रता दिवस समारोह पर शुभकामना सन्देश पढ़कर सुनाया।

उपस्थित वक्ताओं में सतीश चंद्र, प्रकाश भगत, बालादत्त शर्मा, डॉ. हेमा रावत, प्रेमराम आदि ने देश की स्वतंत्रता की बलिवेदी पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ज्ञताज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा छात्र-छात्राओं से कठिन परिश्रम और अनुशासनपूर्वक देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दर्शनीय छटा ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाऊँनी, गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी, राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य, लघुनाटिका प्रस्तुत किए गए।

प्रेमराम प्रवक्ता भौतिक ने अनेक प्रस्तुतियों पर कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए पारितोषिक प्रदान किए। जलपान और मिष्ठान वितरण किया गया। संचालन गौरव आर्या और कमलेश गोस्वामी ने किया। छात्रा अंकिता बिष्ट, अंजलि जीना आदि ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विस्तृत भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य बी. आर. भारती ने सभी छात्र-छात्राओं से अनुशासन, परिश्रम और देशप्रेम को जीवन में आत्मसात करते हुए निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!