रामगंगा नदी पर भौनादेवी पुनर्गठन जल योजना में टैंक बनने से पूर्व हुआ लीकेज।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत लाखों रुपये से बना भौनादेवी पेयजल टैंक पूर्ण होने से पूर्व लीकेज हो गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दन सिह बिष्ट ने आरोप लगाया है कि लोगों के टैक्स के पैसे की बंदरबाट किस कदर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भिकियासैंण भौनादेवी पुनर्गठन जल योजना के अंतर्गत जिस तरह से निर्माण कार्य में लापरवाही बरती है, वह आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों के लिए सिर दर्द साबित होगा।

कई करोड़ की लागत से बना यह टैंक शुरु होने से पहले ही पूरा टैंक लीकेज हो रहा है। टैंक का मानक व गुणवत्ता को ताक पर रखकर बनाया गया है। यहीं नहीं टैंक के निर्माण में लोकल रेत का भी प्रयोग किया गया है, जबकि मानक के हिसाब से क्रेशर का रेत लगना चाहिए था। वहीं अर्थिंग चैंबर टूट गए हैं। कार्य को लापरवाही के साथ-साथ पाइप लाइनों को अभी सप्लाई के लिए जोड़ा नहीं गया है। कार्यरत कर्मचारियों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। कनिष्ठ अभियंता को शिकायत सुनने का समय नहीं, कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया जाता है। इसकी शिकायत पूर्व में कई बार की गई, लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। आखिर जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग क्यों हो रहा है। उन्होने मांग की है कि प्रशासन उक्त कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाकर कार्य को सही व शीघ्र पूर्ण करवाएं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!