एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस का नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार।

एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम की गिरफ्त में आए 2 स्मैक तस्कर, साढ़े चार लाख की 16.32 ग्राम स्मैक बरामद।

अल्मोड़ा। मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत दिए गये निर्देशों के क्रम में देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुए ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।

इसी क्रम मे आज प्रातः सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से क्वारब की तरफ 10 मी. आगे हल्द्वानी रोड पर 2 युवकों में महिपाल सिंह के कब्जे से 8 ग्राम व रोहित कुमार के कब्जे से 8.32 ग्राम स्मैक कुल 16.32 ग्राम स्मैक बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –
1- महिपाल सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम नैनोली, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़
2- रोहित कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र भूपाल राम निवासी ग्राम पिल्खी, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़

बरामदगी में –
16.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

कीमत –
4,89,000 रु.

एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में –
1- उपनिरीक्षक श्री सुनील सिंह बिष्ट कोतवाली अल्मोड़ा
2- कानि. श्री सुन्दर लाल कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि. श्री दीवान सिंह बोरा एसओजी अल्मोड़ा
4- कानि. राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!