डॉ. सुरेंद्र पडियार अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से होंगे सम्मानित।

हल्द्वानी (नैनीताल)। एचएनबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा, उन्हें यह अंतराष्टीय पुरस्कार वर्ष 2024 में उनके द्वारा किए गए शोध और अन्य एकेडमिक्स कार्य के लिए दिया जा रहा है। यह अवॉर्ड उन्हें इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गनाइज्ड रिसर्च और ग्रीन थिंकरज़ नीति आयोग, गवर्मेंट ऑफ इंडिया से पंजीकृत के द्वारा सेंटर फॉर स्मार्ट मॉडर्न कंस्ट्रक्शन, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, द इंटेलिजेंट इंडियन, एल्सेवियर मेंडेली से संयुक्त रुप से प्रदान किया जाएगा।

डॉ. सुरेंद्र ने इस वर्ष जनवरी 2024 से 2 शोध पत्र ESCI में 4 शोध पत्र Scopus, 4 शोध पत्र Web of Science में, 2 शोध पत्र पीर रिव्यू जर्नल, 3 शोध पत्र यूजीसी केयर ग्रुप 1 में, 2 बुक चैप्टर स्प्रिंगर में दो अन्य बुक चैप्टर एडिट पुस्तक में प्रकाशित होने के साथ 4 पेटेंट और 3 पुस्तक लेखन का कार्य जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक किया गया है। डॉ. सुरेंद्र को इस से पूर्व भी शोध और अन्य शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवॉर्ड, बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय विशिष्ट अचीवर अवॉर्ड 2023, उत्तराखंड माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 और वर्ष 2023 में श्री आनंद वर्धन एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गवर्मेंट ऑफ उत्तराखंड के द्वारा बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी पुरस्कृत किया जा चुका है। डॉ. सुरेंद्र पडियार मूल रुप से नैनीताल जिला के ओखलकांडा विकासखंड के नरतोला ग्राम के निवासी है, और उत्तराखंड उच्च शिक्षा में वर्ष 2014 से महाविद्यालयों में गणित के प्राध्यापक के रुप अध्यापन का कार्य कर रहे है, उनके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के सभी कार्मिकों सहित सभी लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!