तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाईड कार्यक्रम हुआ शुरु।

भिकियासैंण। उत्तराखण्ड भारत स्काउट गाइड ब्लॉक भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण सहित चौनलिया, इंटर कॉलेज बासोट, विनायक राजकीय इंटर कॉलेज जमोली, राजकीय इंटर कॉलेज पाली, राजकीय इंटर कॉलेज तकुल्टी सहित छह शिविरस्थलों पर तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर आज से आरम्भ हो गया हैं। ब्लॉक सचिव बी. डी. शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अटल उत्कृष्ट विद्यालय भिकियासैंण में 106 स्काउट गाइड, विनायक में 39 स्काउट गाइड, पाली में 37, तकुल्टी में 43, चौनलिया में 75 स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

आज ध्वज शिष्टाचार के बाद सभी शिविरार्थियों को स्काउट गाइड के नियम प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्रार्थना, झण्डा गीत, बाँया हाथ मिलाना, प्रतिदिन भलाई का काम करना आदि बताया गया। भिकियासैंण में बी. डी. शर्मा, चौनलिया में प्रताप सिंह बिष्ट, विनायक में एन. सी. रिखाड़ी, पाली में राहुल कुमार, गुंजन पाठक, तकुल्टी में मनोज रावत, बासोट में हिमांशु पन्त शिविर संचालक के अलावा इन शिविरों में रवींद्र मेहरा, दीपा भट्ट, दीपा पालीवाल, दीपा पुजारी, हरीश मनराल, प्रकाश मठपाल, नीमा बिष्ट, प्रभा बिष्ट, उपासना, कैलाश भट्ट, पुष्पा लखचौरा, कंचना वर्मा, महमूद रज़ा, कैलाश चन्द्र, सोनिया, राजेन्द्र सिंह, कंचन टम्टा आदि स्काउटर गाइडर्स भाग ले रहे हैं।

नौला, पन्तस्थली, राजीव नवोदय विद्यालय सहित 3 शिविर स्थलों में शिविर आयोजित होने शेष हैं क्योंकि स्काउट गाइड स्वयंसेवी संगठन है, जो विद्यालय स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिवर्ष 2 रु. प्रतिमाह के देय शुल्क से विद्यालय, ब्लॉक, जनपद, प्रान्तस्तर की समस्त गतिविधियों को सीमित संसाधनों में संचालित करता है। इस अपर्याप्त शुल्क से शिविरों में गणवेश, भोजन, पंजीकरण आदि शुल्क की भी पूर्ति कठिन होती है, जबकि सर्वशिक्षा, समग्रशिक्षा के तहत विद्यालयों में क्रीड़ा आदि मदों में अकूत धनराशि प्राप्त होती है। विभाग को चाहिए कि स्काउट गाइड मद में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित मात्रा में प्रति छात्र अनुदान देना चाहिए, ताकि सभी छात्र – छात्राएं स्काउटिंग की गतिविधियों में भाग ले सकें।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!