गैरसैंण में विधान सभा का मानसून सत्र जारी, शाम पांच बजे फिर शुरु हुई कार्यवाही, उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत।

देहरादून। प्रदेश की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में आज से तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरु हो गया है। सत्र के पहले दिन आज शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्रवाई शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं मानसून सत्र को देखते हुए भराड़ीसैंण में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई। वहीं शाम पांच बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरु होगी। बता दें कि तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी। इस बार मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 490 प्रश्न लगाए हैं। इससे पहले आज सदन में दिवंगत केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के चित्र पर भी सीएम धामी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इधर सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत गैरसैंण के रामलीला मैदान पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे वीर चंद्र सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद एक घंटे उपवास पर बैठे। इसके बाद उन्होंने गैरसेंण नगर में बाइक पर बैठकर जुलूस निकाला।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!