मोहान के पास भगराकोट व पनियाली नाले का खतरा देख दिया पत्र।

भिकियासैंण। धनगढ़ी पुल संघर्ष समिति ने मुख्य अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोनिवि हल्द्वानी नैनीताल NH-121 सल्ट विधानसभा के अंतर्गत चिमटा और मोहान के मध्य भगराकोट और पनियाली नाले उफान में हो जाने को लेकर एक पत्र दिया। पत्र में कहा कि जान माल का बना खतरा आये दिन हो रहा है, यातायात व्यवस्था कई घंटे बाधित हो रही है, लेकिन विभाग चुप बैठा है।

साथ ही कहा है कि दोनों नाले बारिश होने से उफान पर होते है,और लगातार आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। घंटो-घंटो यात्रियों को जंगल में इंतजार करना पड़ रहा है, और वहीं दूसरी ओर जंगली जानवरों हाथी का खतरा बना हुआ है। लगातार धनगढ़ी पुल संघर्ष समिति के सोशियल प्लेटफॉर्म और समाचार पत्रों में छपी खबर दिल दहला देती है, कि लोग चोटिल भी हो रहे है। उक्त मामले को लेकर समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार टम्टा ने तुरंत पुल की अस्थाई व्यवस्था करने की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!