राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में रोबर-रेंजर कार्यक्रम के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक भविष्य के लिए बालिकाओं का दृष्टिकोण था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्तिक बी.ए. प्रथम सेस्टर, द्वितीय स्थान अजय कुमार तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान सुमित बिष्ट तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती हेमा पाण्डे पीएलवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के द्वारा विद्यार्थियों को बलिकाओं के अधिकारों पर व्याखान दिया गया। साथ ही उन्हें महिला तथा बलिकाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में भी जागरुक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. शर्मिला सक्सेना द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन रेंजर प्रभारी डॉ. इला बिष्ट एवं रोवर प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।