राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में किया गया दान उत्सव का आयोजन।
भिकियासैंण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में दान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ द्वारा पौधारोपण कर किया गया, जिसके तहत दान उत्सव पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं दान देने के लिए प्रोत्साहित हो सकें और अन्य व्यक्तियों को भी दान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग, शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग, समस्त स्वयंसेवियों एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा दान भावना से अनुप्राणित होकर महाविद्यालय परिसर में श्रम का दान किया।
इसी क्रम में दान भावना को प्रोत्साहित करने हेतु महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर धरा को पेड़ दान किया गया। स्वयंसेवी छात्रा वंदना शर्मा ने अपने आस-पास रहने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाकर शिक्षा का दान किया। इस प्रकार महाविद्यालय में दानोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दान उत्सव कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गार्गी लोहनी के नेतृत्व में संचालित हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग, स्वयंसेवी व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।