सनराइज कॉन्वेंट स्कूल में लगाया गया आयुर्वेदिक शिविर।
भिकियासैंण। भारतीय योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए संचालित भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुर्विद्या मिशन के अन्तगर्त, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के तत्त्वाधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिन्डा के डॉ. ललित कुमार सिंह एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मणुली की डॉ. रामेश्वरी आर्या के सहयोग से सनराइज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिकियासैंण में आयुर्विद्या चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के आधार पर दैनिक आहार-विहार एवं विरुद्ध आहार-विहार उनके दुष्परिणाम, ऋतुचर्या अनुसार पथ्यापथ्य भोजन एवं योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे कर योग शिविर भी लगाया गया व छात्र-छात्राओं को योग कराया गया। लगभग 106 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें प्रधानाचार्या कान्ता कुमार भट्ट, ओम प्रकाश जोशी, मनोज सिंह भोज, दीपा पालीवाल, इन्द्रजीत सिंह, मीना उप्रेती, सरिता आर्या, जानकी, खीम सिंह आदि उपस्थित रहे।