जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग खो-खो में सल्ट की टीम रही विजेता।
भिकियासैंण। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभिक के प्राथमिक बालक खो-खो प्रतियोगिता में सल्ट की टीम ताड़ीखेत को फाइनल में हराकर विजेता बनी। खो-खो टीम के कोच नागेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बच्चों का खेल काफी सराहनीय रहा। विगत वर्षों में भी खो-खो की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है। बालिका प्राथमिक खो-खो की टीम भी सेमी फाइनल तक पहुंची। उन्होंने सफलता का श्रेय बच्चों के अथक परिश्रम और हमेशा उत्साह बढ़ाने वाले अभिभावकों को दिया है। प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिका वर्ग कबड्डी टीम भी सेमीफाइनल तक पहुंची। सुरेश जोशी, शाहनवाज, सुनील, दिनेश कुमार, शिव कुमार, सुरेंद्र सिंह, जयवीर आदि के मार्गदर्शन में बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। क्षेत्रीय जनता ने खुशी जाहिर कर बच्चों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।