राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) में एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन।
लमगड़ा (अल्मोड़ा)। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई से किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय में फैली झाड़ियों, प्लास्टिक, पेपरो एवं अन्य कूड़े-करकट को साफ कर परिसर को स्वच्छ किया गया।
तत्पश्चात् स्वयं सेवक महाविद्यालय हॉल में एकत्र हुए और कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना से की गई। अतिथियों के स्वागतार्थ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, स्वयं सेवकों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काजल तोलिया बीए प्रथम सेमेसटर ने उत्तराखण्ड के इतिहास पर विस्तृत चर्चा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, पूजा रावत बीए पंचम सेमेस्टर ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में संघर्षरत आन्दोलनकारियों के संघर्ष को अपने विचारों में प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र राहुल ढैला ने उत्तराखण्ड राज्य की राजनीति आर्थिक और धार्मिक क्षेत्रों पर अपने विचारों को प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में स्वयं सेवक माया नेगी एवं प्रियंका पाण्डे ने उत्तराखण्ड पर गीत प्रस्तुत किया। साथ ही भावना धनखोला, संगीता राणा, प्रिया राणा, प्रिया रावत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबको आकर्षित किया। कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हेमन्त कुमार बिनवाल ने उत्तराखण्ड के विकास में सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू जोशी ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य निर्माण में आन्दोलनरत शहीदों को नमन किया एवं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना पन्त ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवभूमि का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। आज ही के दिन उत्तराखण्ड भारत का 27वां राज्य बना था, इसके विकास में सहयोग करना है, और उत्तराखण्ड राज्य को आगे बढ़ाने में सतत् प्रयत्नशील रहकर सभी को इसके विकास में सहयोग करने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन तनुजा पाण्डे ने किया। साथ ही रेनू असगोला ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।