आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मानिला, सल्ट (अल्मोड़ा) में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मानिला, सल्ट (अल्मोड़ा) में समग्र शिक्षा के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में डॉ. आशीष उपाध्याय (असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला (अल्मोड़ा) व इंजीनियर प्रवीन चौधरी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बेंगलुरु) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश चंद्र सिंह (सहायक अध्यापक वाणिज्य) ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सत्यबली द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया।

मुख्य अथिति डॉ. आशीष उपाध्याय ने कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को उनके कैरियर की सफलता के मंत्र बताएं –
1- सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारण करें।
2- प्रतिदिन मेडिटेशन अवश्य करें।
3- कैरियर के प्रति सचेत व जागरुक रहें।
4- सदैव समय-सारणी के अनुसार (बोर्ड परीक्षा हेतु) अध्ययन करें।
5- अनुशासन एवं स्वच्छता व स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें।
साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कैरियर से सम्बन्धित प्रश्न पूछें और कैरियर के प्रति अपनी जिज्ञासा पूर्ण की। डॉ. उपाध्याय ने NEP-2020 को भी विस्तारपूर्वक बताया। सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) विशेषज्ञ इंजीनियर प्रवीन चौधरी द्वारा छात्रों को आई.टी में कैरियर सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।