अंतर्राष्ट्रीय 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह में माननीय गृहमंत्री एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में पहुंचे, सीएम ने किया जोरदार स्वागत।

हल्द्वानी (नैनीताल)। देश के गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार शाम हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम पर पहुंचे। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के हर कोने में इन खेलों के आयोजन से सही मायनो में देवभूमि को धामी ने खेल भूमि बना दिया है। खेलों के समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री को खेलों का झंडा देकर उन्हें अग्रिम खेलों के लिए बधाई दी।
बता दें कि 39 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन मणिपुर में आयोजित किया जाना है। शाम करीब 4:10 पर गृहमंत्री अमित शाह आर्मी हेलीपैड उतरे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुके देकर उनका जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात गृहमंत्री का काफिला तिकोनिया से नैनीताल रोड नरीमन तिराहा होते हुए गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचा। यहां पहुंचने पर गृहमंत्री ने खेल के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें ढेर सारी बधाई देकर उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य ने इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर जिले में इन खेलों के आयोजन से एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। गृहमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों के विकास को लेकर काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और 2014 में 538 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 3038 करोड़ रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि खेलों को गुजरात से लेकर पीएम मोदी के आह्वान के बाद अब खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे नारों के साथ देश खेलों में लगातार आगे बढ़ रहा है।
गृहमंत्री ने इस दौरान पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें भी याद किया। गृहमंत्री उत्तराखंड में खेलों के सफल आयोजन से इतने गदगद थे कि समापन भाषण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य को मंच के सामने बुलाकर सब लोगों से उनका अभिवादन करने को कहा और इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी ऊषा, मणिपुर के मुख्यमंत्री संगमा, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
वहीं पुलिस प्रशासन सुबह से शाम तक शान्ति व्यवस्था में जुटे रहे। इधर मीडिया कर्मी भी कवरेज करने के लिए काफी परेशान रहे क्योंकि उनके बैठने का स्थान मंच के सामने न होकर काफी पीछे रखा गया।