अल्मोड़ा लोस सीट से भाजपा के अजय टम्टा ने शानदार जीत हासिल कर लगाई हैट्रिक, भाजपाईयों ने मनाया जश्न।

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा लोस सीट से भाजपा के अजय टम्टा ने शानदार जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई है। अजय टम्टा ने लगभग ढाई लाख से अधिक वोटों से अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को करारी मात दी है। अजय टम्टा ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं ने नरेंद्र भाई मोदी के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। पार्टी ने चौथी बार उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने सीएम धामी सहित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। कहा कि मोदी ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को 17 योजनाओं से लाभ दिलाया है। जनता ने इस पर मुहर लगाई है। इधर उनके जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी झूमते हुए आतिशबाजी की और मतगणना केंद्र के बाहर अजय टम्टा को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया।

वहीं विधान सभा रानीखेत से विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल व सल्ट से विधायक महेश जीना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर अपने – अपने क्षेत्रों में मिष्ठान्न वितरण किया। इधर श्रम संविदा बोर्ड के राज्य सलाहकार कैलाश पंत ने उत्तराखंड वासियों को भाजपा की प्रचण्ड जीत पर बधाई देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कर देश के हित में अपना मत दिया है। वहीं धामी सरकार को भी खूब धन्यवाद देकर कहा कि एक – एक भाजपा कार्यकर्ता ने धरातल में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियो को जन – जन तक पहुँचा कर राज्य को कांग्रेस मुक्त कर दिखा दिया है। वहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की भारी प्रचण्ड जीत पर उन्हें ढेर सारी बधाई देकर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!