भतरौंजखान में अंग्रेजी शराब को बन्द करने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भतरौंजखान के रानीखेत रोड में अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद कराने के लिए महिलाओं व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। लोगों का कहना है कि दुकान से कुछ ही दूरी पर श्री हीरानंद महाराज का मंदिर का प्रवेश द्वार है और दूसरी ओर राजकीय इंटर कॉलेज का गेट है, यह दुकान पूर्ण रुप से मानकों के विपरीत खोली गई है। लोगों का आरोप है कि इस दुकान से गावों में अवेध तस्करी की जाती है। इसी क्रम में शराब की दुकान के समक्ष से धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया है, जिससे की महिलाओं का कहना है कि उक्त शराब की दुकान पूर्ण रुप से मानकों के विरुद्ध है, तथा उक्त दुकान से गाँव – गाँव में अवैध रुप से शराब पहुँचाई जा रही है, जिससे की नौनिहाल व नौजवान बर्बाद हो रहे है तथा महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि आबकारी विभाग द्वारा शराब व्यवसायी को सह दी जा रही है, तथा मानकों के विपरीत होते हुये भी उक्त शराब की दुकान पर लंबे समय से शिकायत किए जाने पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

उपजिलाधिकारी कोसिया कुटोली के निर्देसानुशार कानूनगों बेतालघाट मौके पर पहुँचे तथा उपजिलाधिकारी कौसिया कुतौलौ व आबकारी निरीक्षक के साथ दूरभाष पर कोई वार्ता से थानाध्यक्ष भतरौंजखान की मध्यस्थता में यह बताया गया कि उक्त शराब व्यवसायी को पूर्व में ही विभाग द्वारा दो नोटिस प्रेषित कर दिये गये है व तीसरा नोटिस मंगलवार तक प्रेषित कर दिया जायेगा, जिसके पश्चात भी यदि उक्त भवन खाली नहीं किया जाता तो उक्त अनुज्ञापी पर अग्रिम कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है, जिसके पश्चात ग्रामीणों ने इस शर्त के साथ कि यदि एक सप्ताह के भीतर उक्त दुकान नहीं हटाई गई तो महिलाएं और ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

धरना प्रदर्शन में निर्मला देवी, भनुली देवी, हेमा देवी, गीता देवी, हंसी देवी, कविता, कुसुम देवी, रेखा देवी, दीपा देवी, माया देवी, शोभा देवी, गुड्डी देवी, सरिता देवी, सरपंच निकेश पांडे, दिनेश चंद्र, प्रमोद कुमार, चंद्र प्रकाश, गिरीश भट्ट, वीरेंद्र भंडारी, रघुवर करगेती, लाल सिंह, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, मोहन चंद्र पंत, जगदीश पडलिया, मनोज रावत, जगत सिंह रावत, भुवन चंद्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!