श्री प्रभु राम ने रचाया माता जानकी संग विवाह।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड सल्ट के सराईखेत में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में ॐ श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। तृतीय दिवस पर सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। लीला का मंचन सराईखेत में बाईस साल बाद हुआ, जिसका उद्देश्य संस्कृति संरक्षण व महिला एवं बाल विकास उत्थान के लिए किया जा रहा है। साथ में असत्य पर सत्य कि विजय व प्रभु राम कि तरह मर्यादा में सत मार्ग पर चलना सिखाता है, जहाँ पर अनुभवी कुशल पात्रों ने अपने-अपने किरदार बखूबी से निभाए।

श्री राम की भूमिका शिवा रावत, लक्ष्मण हिमाशु तड़ियाल, सीता सुरेन्द्र नेगी, परशुराम मंगल सिंह तड़ियाल, रावण की भूमिका में माधो सिंह नेगी ने किरदार निभाया। वहीं परशुराम लक्ष्मण सम्वाद में दर्शकों ने खूब वाह – वाही लूटी। रामलीला कमेटी की समस्त व्यवस्था ख्यात सिंह तड़ियाल व निर्देशक मंगल सिंह तड़ियाल के द्वारा किया जा रहा है। वहीं जहाँ गर्मियों का सुहाना मौसम है, वहीं साथ में पर्यटक क्षेत्र होने से उतनी ही भारी संख्या में दर्शक लीला देखने पहुँच रहे है। लीला को सफल बनाने व सहयोग के लिए शिवराज तड़ियाल, रमेश रावत, अर्जुन रावत, देवेन्द्र सिंह, दयाल नेगी, कुलदीप रावत, सुरेश सिंह, उमेद सिंह, मनवर सिंह, चन्द्र सिंह, जगत रावत, विशन सिंह, धन सिंह, बलवीर नेगी द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।