नवनियुक्त थानाध्यक्ष देघाट ने व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व अन्य गणमान्य लोगों के साथ की गोष्ठी।
भिकियासैंण/स्याल्दे। नव नियुक्त थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने थाना परिसर में थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व अन्य गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की व क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सुझाव लिए गए तथा सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इसके अतिरिक्त नवीन कानूनों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही सभी को किराएदार सत्यापन की अपील की व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस मौके पर देघाट बाजार के सभी व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।