विकासखण्ड संसाधन केन्द्र समग्र शिक्षा अभियान भिकियासैंण के सभागार में सपोर्ट टू प्री प्राईमरी को लॉकेटेड बालवाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।

भिकियासैण। विकासखण्ड संसाधन केन्द्र समग्र शिक्षा अभियान भिकियासैंण के सभागार में शुक्रवार को सपोर्ट टू प्री प्राईमरी को लॉकेटेड बालवाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें विकासखण्ड के 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें हरीश चन्द्र जोशी प्र०अ० स०प्रा०वि० बिनोलीस्टेट, श्रीमती कमला गोस्वामी प्र0अ0 रा०प्रा०वि० हऊली. श्रीमती हेमा बिष्ट आँगनबाड़ी कार्यकत्री बौली मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में रहे।

प्रशिक्षण में पानदेव पाठक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टीका सिंह डंगवाल,आनन्द सिंह नेगी प्रभारी समन्वयक, कैलाश चन्द्र क०आ० ब्लॉक संसाधन केन्द्र समग्र शिक्षा अभियान भिकियासँग द्वारा इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,तत्पश्चात सन्दर्भदाता श्री जोशी द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा / प्रारमिभक बाल्यवस्था- राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं पाठ्यचर्या की रुपरेखा, प्रारम्भिक बाल्यवस्था में बच्चे के बारे में समझ व विकास के आयाम के बारे में बिन्दुवार चर्चा कर उक्त प्रकरण पर समेकन किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 रवि मेहता भिकियासैण द्वारा तृतीय सत्र के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया गया, जिसमें उन्होंने नई शिक्षा नीति एवं बालवाटिका पर विस्तार से जानकारी दी।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!