भिकियासैण। चैत्र नवरात्र के नवम दिवस पर पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर सबोली- भिकियासैण सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। सुबह से ही लोगों की नगर में काफी भीड़ देखी गयी। वही नगर में सभी लोगों ने अपने-2 घरों में भजन कीर्तन गाये, और कन्याओं को भोज कर उनसे आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में ब्लाक के पास भंडारी परिवार में सामुहिक संकीर्तन गाये गये।