न्याय पंचायत तकुल्टी के ग्राम प्रधान भन्टी प्रकाश चन्द्र ने दिखाया गाँव को आदर्श बनाने का संकल्प।

भिकियासैण( अल्मोडा़) प्रधान के चुनावों में पद की उम्मीदवारी हेतु मारा -मारी खूब होती है, कि किसी भी तरह चुनाव जीतना है, लेकिन चुनाव जीत कर प्रधान लोग मायूश हो जाते है, लेकिन इन्ही प्रधानों में विकास खंड भिकियासैण के न्याय पंचायत तकुल्टी के ग्राम भन्टी प्रकाश चन्द्र ने अपने पंचवर्षीय योजना में गांव को आदर्श बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, जिसकी बानगी कुछ यूँ है। ऐसे प्रधानों को सरकार से प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित करना चाहिए।

एक टक नजर- (ग्राम प्रधान भन्टी प्रकाश चन्द्र का एक रिपोर्ट कार्ड पंचवर्षीय योजना में जनहित में किये कार्य)।

1- जिला प्लान के अर्न्तगत खडंजा 1,00,000 (एक लाख)
2 – मनरेगा के तहत-
भूमि सुधार- 3,00,000 तीन लाख
चैक डाम- 1,00,000 एक लाख
दीवाल – 1,00,000 एक लाख
रास्ता खडंजा 1,00,000 एक लाख
खाल खन्ती- 1,00,000 (एक लाख)
3- नजदीकी तकुल्टी मार्किट में गैस रिफिलिंग सुविधा ।
4- रामनगर से तकुल्टी के एम ओ बस यातायात सुविधा ।
5- आँखों का कैम्प जिसमें करीब 250 आदमियों की जाँच।
6- कोविड-19 के तहत बहुत बडी पहल अपने नीजी खर्चे से 20000 रू० खर्च किये गये।
7- बहुत बडी नर्सरी सब्जी के पौधे तैयार किये गये।
8- उज्जवला गैस करीब 27 व्यक्तियों को लाभ दिलाया।
9- किसान सम्मान निधि से करीब 48 लोगों को लाभान्वित किये।
10- खाता खतौनी करीब 38 लागों के अपडेट किया गया।
11- अपने ग्राम सभा ही नहीं हमारे गाँव से सटे चार गाँवों के लोगों को करीब 22 लोगों को
वृद्धा परित्यक्ता समाज कल्याण से नामान्वित किया।
12- बिजली की सही आपूर्ति के लिये बिजली पोल लगाया।
13- 13वें वित्त से 2,00,000/- दो लाख का सी सी मार्ग । वित्त से 1,50,000/- एक लाख पचास हजार
विष्टानिया तोक में शौचालय का निर्माण किया गया।
वित्त से गाँव में करीब 40 सोलर लाईट लगाये गये।
वित्त से स्वच्छता हेतु डेसविन 100 परिवारों को लाभ पहुँचाया क्षेत्र पंचायत बजट से
50,000 पचास हजार का सी सी मार्ग।
क्षेत्र पंचायत से 1,00,000 एक लाख का गाँव में स्वागत गेट का निर्माण स्वजल से
तीन लाख का भगवती मन्दिर परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण गाँव में बयोवृद्ध की
संख्या ज्यादा होने के कारण 1,00,000 एक लाख का डिजिटल कार्य ।
जलागम के तहत चार लाख के कार्य पानी को संचित करने हेतु खाल खन्ती का
निर्माण । पशुओं की बिमारी से निजात पाने के लिये टीकाकरण अभियान
गरीब लोगों के अन्तोदय खाद्य सुरक्षा ए पी एल कार्ड लाभान्वित किया।
(जनहित में जारी)

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!