पूर्व छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 अंजु अग्रवाल और पूर्व छात्र सम्मेलन संयोजक डॉ. संजय कांडपाल व गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। महाविद्यालय रोवर-रेंजर्स और छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मेलन में पधारे गणमान्य अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पूर्व छात्र सम्मेलन के अवसर पर सोनम ढिल्लो, सपना सागर, हेमंत पाण्डे, त्रिलोचन पाठक, रजत पाण्डे, मोहित जोशी, अशोक नेगी, योगेश जोशी, विशाल कांडपाल, विजय, अखिलेश कुमार, किरन चोपड़ा, अमित आर्या, दीपक, भुवन, आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही महाविद्यालय के विकास में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने सम्मेलन में पधारे पूर्व छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर प्रगति करने के साथ ही महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट की। एल्युमिनी संयोजक डॉ. संजय कांडपाल द्वारा पूर्व छात्रों को एलुमनाई के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए पूर्व छात्रों का सम्मेलन में स्वागत किया गया। सम्मेलन में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. पूनम मियान आदि प्राध्यापकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेम चन्द्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. आर. के. सनवाल, डॉ. भारत सिंह, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. सरोज पंत, दीपक फुलारा, कन्हैया भट्ट, भगत सिंह, देवेन्द्र नैनवाल और रोवर्स रेंजर्स, बी.एड. विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!