मुख्यमंत्री से मिला उपपा का प्रतिनिधिमंडल, पांच प्रमुख समस्याएं के समाधान की मांग को लेकर को लेकर सौंपा ज्ञापन।

भिकियासैण/ रामनगर। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आहना रिजॉर्ट में मिला तथा उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला तथा उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका समाधान करने का निवेदन किया । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रामनगर की प्रमुख पांच समस्याओं में समाज में नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी,, बढ़ते अपराध, बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सर्व सुलभ हो रहेअवैध एवं प्रतिबन्धित नशे पर रोक लगाने, वन ग्राम आमडंडा खत्ता,रामपुर ,,लेटी, ,चोपड़ा टोंगिया वन गांवों में मूलभूत सुविधाएं बिजली ,पानी सड़क मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने,राज्य की सीमा अंतर्गत कुमाऊं -गढ़वाल मंडल को जोड़ने वाली एकमात्र कंडी सड़क( रामनगर -कालागढ़ -कोटद्वार सड़क मार्ग ), दुर्गादेवी -मैदावन मोटर मार्ग को आम यातायात हेतु खोलने , रामनगर में संयुक्त बस अड्डा का निर्माण करने , रामनगर कोतवाली अर्न्तगत पीरूमदारा पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन देते हुवे तत्काल समाधान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मनमोहन अग्रवाल, चिंताराम, पान सिंह नेगी, प्रभात ध्यानी थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!