राजकीय महाविद्यालय कुणीधार -मानिला में जी-20 पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

भिकियासैण (अल्मोडा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार-मानिला में G-20 के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भाषण,निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया ।तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें प्रतियोगिता के विषय कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं प्रयास,पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम,आर्थिक वित्तीय स्थिति हेतु G-20 देशों में पारस्परिक सहयोग आदि रखे गए।भाषण प्रतियोगिता में साक्षी(बी.ए. तृतीय वर्ष )ने प्रथम,खुशबु नेगी(एम.ए. तृतीय सेमे.)ने द्वितीय व आशा उपाध्याय(बी.ए. तृतीय वर्ष )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष पंसारी व डॉ. शिल्पी अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोरखनाथ,सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र)द्वारा किया गया।

इसी क्रम में द्वितीय दिवस में निबंध प्रतियोगिता के विषय वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव,नवीकरणीय ऊर्जा नए आयाम और जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता रखे गए।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राकेश कोहली(एम.ए. प्रथम सेमे.)ने प्राप्त किया।द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः खुशबू(एम.ए. तृतीय सेमे.) व बबीता(एम.ए. तृतीय सेमे.) रहे। प्रतियोगिता डॉ. भावना मासीवाल, सहायक प्राध्यापक(हिंदी विभाग) के संयोजन में सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. रवींद्र कुमार मिश्र व डॉ. धर्मेंद्र यादव द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के अंतिम दिवस मैं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।पोस्टर प्रतियोगिता के विषय आर्थिक वित्तीय स्थिति हेतु G-20 देशों में पारस्परिक सहयोग,G-20 देशों के साथ भारत की नॉलेज शेयरिंग, कोविड-19 वैश्विक महामारी में शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रखे गए।उक्त विषयों पर छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति (बी.ए. द्वितीय वर्ष )ने हासिल किया।विभा चंद्रा(बी .ए. द्वितीय वर्ष)व ललित सिंह मनराल (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।आशा उपाध्याय(बी.ए. तृतीय वर्ष) व सीमा(एम.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता डॉ. गार्गी लोहनी,सहायक प्राध्यापक(हिंदी विभाग)के संयोजन में सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. भावना अग्रवाल,सहायक प्राध्यापक(हिंदी विभाग) ने निभाई। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, छात्र/छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!