राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल के तहत लगा देघाट में बहुदेशीय शिविर।

भिकियासैण (अल्मोडा) सरकार का एक साल नई मिसाल के तहत विकास खण्ड स्याल्दे के इंटर कॉलेज देघाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सल्ट विधायक महेश जीना ने की। आयोजित शिविर में जल संस्थान, शिक्षा विभाग, आयुर्वेद व यूनानी विभाग, जल जीवन मिशन, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विभाग, पर्यटन विभाग, सहकारिता विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, आदि के शिविर लगाये गये। शिविर में विधायक महेश जीना ने सभी शिविरो का संयुक्त निरीक्षण किया,और आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में सल्ट विधायक महेश जीना, उप जिलाधिकारी सल्ट डा0 गौरव पांडे और जिला विकास अधिकारी ने भी सरकार की कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बहुदेशीय शिविर में पशु चिकित्सालय देघाट की ओर से 30 लोगो को चारा बीज वितरण, किसान श्री पुरुस्कार 4 लोगो को, उद्यान विभाग द्वारा 36 लोगो को हाइब्रिड बीज दिए गए, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से 83 लोगो को 60 हजार रूपए की प्रथम किस्त चैक वितरण किए गए, अटल आवास योजना से एक चेक वितरण, 8 लोगों को राज्य आदोलनकारी चैक वितरण, 36 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरण किए गये। इसके अलावा विधायक ने कई लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट व स्वरोजगार के अंतर्गत कई लोगों को होमस्टे फार्म वितरण किए। शिविर में विधायक महेश जीना ने पर्यटन विभाग व विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग से नाराजगी जताई और सारी कमियों को जल्दी सुधारने के निर्देश दिए। विधायक महेश जीना ने कार्यक्रम में अपनी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न बड़ी -बड़ी योजनाओं को जनता के समक्ष प्रस्तुत किये,और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर कार्यक्रम में डा0 गौरव तपांडे, जिला विकास अधिकारी कैलाश नाथ तिवारी, एड0 पूरन रजवार, कुंदन लाल, भूपेंद्र सिंह, राम सिंह, नरेंद्र सिंह, आदि कई के विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!