राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल के तहत रानीखेत विधान सभा में लगा बहुद्देशीय शिविर के सांथ ही चिकित्सा शिविर।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल के तहत आज जनपद के विधानसभा रानीखेत के अंतर्गत विकासखण्ड ताड़ीखेत में श्रद्धानंद मैदान में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल में मा0 विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया, अवलोकन के दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर मा0 विधायक ने उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि इस तरह के बहुउद्देशीय शिविरों को आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील की विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा आम जनमानस के लिये जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है, जिसका हमें लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा बाल विकास विभाग के माध्यम से 06 महिलाओं को महालक्ष्मी किट, सहकारिता विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत शून्य ब्याज दर पर 06 लाभार्थियों को ऋण, 04 प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र, , 04 राज्य आन्दोलनकारियों को पेंशन के चैक, 17 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर कुल 19 शिकायतें दर्ज की गयी। जिनका निस्तारण विभागीय अधिकारियों को करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा 12 स्थाई, 16 आय प्रमाण पत्र, 12 हैसियत, 10 जाति, 09 चरित्र, 02 उत्तरजीवी प्रमाणपत्र बनाये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 04 पशुधन बीमा, 110 पशुपालकों को दवा वितरण, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। उद्योग विभाग द्वारा 03 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत जानकारी व एमएसवाई नैनो योजना द्वारा 35 लोगों को जानकारी दी गयी। स्वजल विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि हेतु 05 प्रपत्र, 02 सार्वजनिक शौचालय के प्रपत्र का वितरण, पंचायतीराज विभाग द्वारा 23 परिवार रजिस्ट्रर ऑनलाईन नकल, 03 जन्म प्रमाण पत्र, 01 मृत्यु प्रमाण पत्र, 05 परिवार संसाधन, 12 पी0एम0 किसान निधि के आवेदन वितरित, समाज कल्याण विभाग द्वारा 14 वृद्वावस्था, 02 दिव्यांग, 03 विधवा पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किए। पर्यटन विभाग द्वारा 05 आवेदन दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन के आवेदन पत्र वितरित, 12 आवेदन दीनदयाल होमस्टे के वितरित, 14 आवेदन पत्र वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के वितरित किये गये। उद्यान विभाग द्वारा 48 कृषकों को विभागीय जानकारी, 12 किलो सब्जी बीज का वितरण, 06 नग औद्योनिक यंत्र का वितरण किया गया। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 05 राशनकार्ड यूनिट वृद्धि, 06 यूनिट कार्ड निरस्त किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 विकलांग प्रमाण-पत्र बनाये गये। 29 लोगों का शुगर व बी0पी0 की जॉच, 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा लीला बिष्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सोनू फर्त्याल, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, महेश आर्य,दिनेश घुघत्याल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल सती ने किया। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों के अलावा सभी क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!