नगर पंचायत भिकियासैंण के सनराईज कॉन्वेंट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल में तीन दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट शिविर का हुआ शुभारंभ।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण के सनराईज कॉन्वेंट सैकेन्डरी स्कूल में स्काऊट गाईड का प्रथम सोपान का तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रानीखेत श्रीमती लीला बिष्ट व स्कूल कमेटी के डायरेक्टर सनराइज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अनिल मिश्रा, शिविर संयोजिका प्रधानाचार्या श्रीमती सीता सिंह, शिविर संचालक बालादत्त शर्मा, ब्लॉक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट- गाइड भिकियासैंण, प्रताप सिंह बिष्ट, ब्लॉक काउंसलर, स्काउट- गाइड प्रभारी दीपा पालीवाल, दीपा पुजारी सहित 12 स्काउट और 24 गाइडों ने संयुक्त रुप से स्काउट ध्वज फहराकर सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत गा कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं के लिए स्काउटिंग की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। स्कूल के डायरेक्टर श्री अनिल मिश्रा ने स्काउट के नियम और सिद्धांतों को दैनिक जीवन में आत्मसात करने का लाभ बच्चों को विस्तार से समझाया। प्रिंसिपल सीता सिंह ने सुसंस्कृत नागरिक बनने और समाज में सेवा कार्यों के लिए स्काउट शिक्षा को परम उपयोगी बताया। स्काउट ब्लॉक सचिव बी. डी. शर्मा ने स्काउट – गाइड का इतिहास विस्तृत रूप से छात्रों को बताया, वहीं प्रताप सिंह बिष्ट ने स्काउट – गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत स्काउट गाइड को सिखाया। इस त्रिदिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को स्काउट नियम – प्रतिज्ञा, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, प्राथमिक चिकित्सा, महत्वपूर्ण गाँठें – बन्धन, पायनियरिंग, टैंट-पिच आदि जानकारियाँ दी गई ।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!