राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में होगा 8 अप्रैल को भव्य हीरक जयंती समारोह का होगा आयोजन, तैयारिया जोर-शोर से।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय इंटर कालेज चौनलिया में आगामी 8 अप्रैल (शनिवार) को हीरक जयंती समारोह का आयोजन होगा। आयोजको ने तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर दी है। ज्ञातव्य हो सन् 1948 ईo में स्थापित क्षेत्र के प्राचीन विद्यालय चौनलिया को 75 वर्ष होने के उपलक्ष में यह भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन वहां के पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय एवं स्थानीय जनता के सहयोग से किया जा रहा है। भव्य आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें संरक्षक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मदन राम आर्या, पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य कामिल हुसैन, अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी, दिनेश रावत, चंद्रेश रावत, सुरेंद्र असवाल, देवेश खुल्बे, चंदन सिंह बिष्ट, बलराज नेगी, संजय डॉर्बी, हरीश मनराल, जगत भंडारी, डीके सती, ठाकुर पाल सिंह, नवीन करगेती, हेम हर्बोला, अनुराधा नेगी, गिरीश पांडे, दर्शन कडा़कोटी, आनंद सिंह रावत, कैलाश पंत, अजय पांडे, हंसादत सती, दीवान भंडारी, महिपाल रावत, दर्शन असवाल, जगदीश पांडे, धन सिंह कड़ाकोटी, बचे सिंह बिष्ट, प्रकाश रावत, कृपाल सिंह, नरेंद्र मनराल, प्रकाश जोशी आदि अनेक लोग शामिल हैं। समिति जून 2022 से लगातार तैयारियां कर रही है। समिति की 22 मीटिंग चौनलिया, रामनगर, दिल्ली एवं देहरादून में हो चुकी हैं, जिनमें यहां से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों ने प्रतिभाग कर पहली बार विद्यालय एवं ककलासों पट्टी में होने जा रहे इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य स्वरुप प्रदान करने का संकल्प लिया है।

आयोजन समिति के महासचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत के अनुसार पूर्व विद्यार्थियों के मिलन एवं सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के मंदिर चौनलिया विद्यालय की स्थापना में अपना योगदान देने वाले फाउंडर मेंबर्स (शिक्षा प्रेमी समाजसेवियों) को याद किया जाएगा एवं उनके परिवारजनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शुरुआती चरण में विभिन्न प्रकार से अपनी सेवाएं दे चुके प्रबंधक मंडल के सदस्यों उनके परिजनों, शिक्षकों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर देश-विदेश में राजनीति, प्रशासन, सेना, पुलिस, शिक्षा, विज्ञान, व्यापार, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पत्रकारिता कृषि एवं स्वरोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को एक मंच पर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय में शुरुआत से आज तक अपनी सेवाएं दे चुके प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा ।विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में एक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें आर्मी जैज बैंड, छोलिया नृत्य टीम, उत्तराखंड सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा एवं विद्यार्थियों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के साथ ही छोड़ा गायन भी किया जायेगा। सम्मान समारोह की व्यवस्था हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु पूर्व विद्यार्थी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1951-54 जूनियर हाईस्कूल बैच के पास आउट सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह मनराल है। अति विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, शिक्षामंत्री धन सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय विधायक प्रमोद नैनवाल, कैलाश पंत, जी. डी. जोशी, दरबान सिंह बिष्ट, नारायण सिंह रावत, कर्नल जगमोहन रावत, शिवदत्त पंत, डॉ. मीनाक्षी अवस्थी सहित अनेक लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल रात दिन लगे है। इस सुनहरे पल की झलकियों को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों में अभी से काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!