स्याल्दे व गैरसैंण विकास खंड के बीच सीमा में स्थित दुर्गा देवी मंन्दिर में बैसाखी कौतिक का हुआ भव्य आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) स्याल्दे विकास खंड व गैरसैंण चमोली दोनों जिलों की सीमा पर स्थित रमणीक प्रर्यटन स्थल दुर्गा देवी मंन्दिर में बैशाखी कौतिक का भव्य आयोजन हुआ। क्षेत्र के लोग प्रतिबर्ष बैशाखी के अवसर पर आते है। आयोजित होने वाले इस मेले का आयोजन इस बार स्थानीय प्रतिनिधियों व मंन्दिर समिति द्वारा भब्य आयोजन किया गया। इस बार मेले में बड़ी संख्या में अल्मोड़ा व चमोली जिले से लोग जुटे थे। मान्यता है कि सैकड़ों बर्ष पूर्व स्याल्दे कुमालेश्वर गांव वालों के द्वारा स्थापित किया गया, आज भी वही के पुजारी इस मंदिर की पूजा करते हैं। बैसाखी के दिन प्रतिबर्ष स्थानीय लोग अपने घरों से पकवान, फल, अनाज आदि लाकर स्थापित देबी को समर्पित करते हैं, तथा खुसियां मनाते हैं। मान्यता है कि इसी माह से नव विवाहित बहु बेटियां ससुराल मायका आना जाना तथा बेटी के मायके वाले नयी फसल के पकवान उपहार बनाकर बेटियों के घर देने जाते हैं। इसी के प्रतीक स्वरूप स्थानीय लोग दुर्गा देवी को अपनी कुल बेटी के रूप में मानते हैं तभी इस दिन अपने अपने घरों से अच्छे -अच्छे पकवान फसल उत्पाद देबी के मंन्दिर में चढ़ाने पहुंचते हैं। उसी प्राचीन परम्परा का आज भी निर्वहन करते हुए आज स्थानीय लोग उसी परमपरा को निभाते हुए आज के दिन इस मेले में जुट कर देबी की पूजा कर अपनी संस्कृति अनुसार ढोल नगाड़ों पारम्परिक बेषभूषा बाद्यं यत्रों के सांथ नृत्य गायन झोडा गायन करते हैं। इस बार मेला आयोजित समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया था, जिसमें कुमायूं एंव गढ़वाल की 20 से अधिक महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, तथा स्थानीय बिद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी प्रस्तुति दी। मेले में अल्मोड़ा व चमोली जिले की दर्जनों महिला मंगल दलो ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रमुख रूप से चंन्थरखाणी, कलियालिगुड, रोडियाबाखल, पयालगांव, हिसलानी, कल्याणा, निगलानी हरगड, कुनीगाड, धारापानी, घनियालीगांव, पवार बाखली आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में बिधायक अनिल नौटियाल ने दुर्गा देवी को पर्यटन स्थल के रूप में बिकसित करने व मंन्दिर तक अल्मोड़ा के बिधायक महेश जीना जी के सांथ मिलकर मोटर मार्ग से शीघ्र जोड़ने का भरोसा दिलाया। कर्णप्रयाग बिधायक अनिल नौटियाल सल्ट बिधायक महेश जीना के प्रतिनिधि जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार मेला समिति अध्यक्ष सुरेश सिंह, चमोली के जिला उपाध्यक्ष संजय रावत, चमोली के युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर रावत, जिला पंचायत सदस्य बीड़ी शर्मा, जिला पंचायत, सदस्य बलबीर रावत, संजय रावत, नरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, राकेश चंद्र, रमेश चंद्र, हरी दत्त बलोदी सुरेंद्र बंगारी, बासवा नन्द, सुरेंद्र घुग्त्याल, प्रदीप बर्मा, बाला दत्त शर्मा त्रिलोक बेलवाल,आदि भारी हो में मौजूद रहे।