आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव हुआ सम्पन्न।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण में बाबा बाड़नाथ सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव आज शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। सोसायटी के अध्यक्ष बालम नाथ ने सभी कलाकारों, क्षेत्रीय जनता, दर्शकों व स्थानीय पुलिस का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त कर कहा कि जो भी इस महोत्सव मे आप लोगों को परेशानी हुई होगी, उसके लिए सोसायटी भविष्य में उन कमियों को पूरा करेगी, आपका मार्ग दर्शन हमारे लिए पथ प्रदर्शक का काम करेगी। इस मौके पर समिति द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पर्वतीय कला संगम भगवत मनराल के निर्देशन मे देवा रौतेला व पन्नू गौसाई ने खिड़की मां बैठ रोली, क्रीम पोडरा, रामी बौराणी, हम उत्तराखंडी छै आदि व गढ़वाल से आये भागरथी कला मंच के निर्देशक नत्थी लाल नौटियाल ने घसैरी नृत्य रासौतान्दी गानों से खूब वाहवाही लूटी। आज के कार्यक्रम में सोसायटी के एक सदस्य अर्जुन मनराल की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गई थी, उनकी पत्नी उमा मनराल को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। बाड़नाथ सोसाइटी के तत्वावधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज रा. ई. का. भिकियासैण में आज दूसरे दिन चौखुटिया से आज बच्चों के द्वारा छोलिया नृत्य के साथ शुरु हुआ, जिसका निर्देशन नृपेन्द्र जोशी द्वारा किया गया। स्थानीय विभिन्न स्कूलों के नन्हे बच्चों द्वारा भी अनेक मनमोहक प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष बालम नाथ, व्यवस्थापक उमेश नैनवाल, कोषाध्यक्ष उमंग अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक खनोलिया, दीपक बिष्ट, दिनेश घुघत्याल, पूष्कर बगारी,भुप्पी बिष्ट, पंकज बिष्ट, अर्जुन भंडारी, मोहित अग्रवाल, ललित अग्रवाल, गोपाल बिष्ट, भुपाल रौतेला, राज रौतेला, देब रौतेला, हरीश बिष्ट, उत्तम पाल भंडारी, शंकर फुलारा, लीला बिष्ट, दीपा पालीवाल, मीना उप्रेती, चित्रा पन्त, मीना भारती, हंन्सी भाकुनी, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
भिकियासैण। राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण के परिसर में भिकियासैण महोत्सव पर बांगर सीमेंट का स्टॉल लगा कर अंकुर आर्या व संजय दुबे ने लोगों को तकनीकी जानकारी दी। इसके अलावा श्रद्धा चाय कंम्पनी द्वारा लोगों को स्टॉल लगाकर मुफ्त चाय पिलाई, वहीं घड़ी डिटरर्जेंट पाऊडर से गौरव उप्रेती ने भी स्टॉल लगाकर लोगों को प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी दी।